भिवानी:चिकित्सकों का कार्य मरीजों की सेवा करना है, लेकिन इन दिनों सीएम फ्लाइंग टीम द्वारा छापेमारी के नाम पर चिकित्सकों को बेवजह परेशान किया जा रहा है. जिसके चलते चिकित्सकों में खासा रोष है तथा वे भिवानी में सीएम फ्लाइंग टीम की चिकित्सक विरोधी कार्रवाई के विरोध में संघर्ष की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं. इसी के चलते 10 जून को मुख्यमंत्री के गृह जिला करनाल में चिकित्सक धरना देंगे, जिसमें भिवानी जिले के चिकित्सकों की भी अहम भागीदारी होगी.
सामाजिक चिकित्सक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुभाष सैनी ने यह बात कस्बा तोशाम स्थित चौ. सुरेंद्र सिंह पार्क में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही. यह बैठक चिकित्सकों पर बेवजह भिवानी में सीएम फ्लाइंग टीम द्वारा की जा रही छापेमारी के विरोध में संघर्ष की रूपरेखा तैयार करने के लिए आयोजित की गई थी. बैठक में सामाजिक चिकित्सक महासंघ के पदाधिकारियों ने शिरकत की और चिकित्सकों पर की जा रही कार्रवाई की निंदा की.
ये भी पढ़ें :करनाल में सीएम फ्लाइंग टीम ने फर्जी डॉक्टर का किया भंडाफोड़, धोखाधड़ी से चला रहा था क्लिनिक