हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में बढ़ते कोरोना मामलों से बचने के लिए डॉक्टर्स ने दी ये खास सलाह

भिवानी में कोरोना संक्रमितों की मौत के मामले और नए एक्टिव केस बढ़ते जा रहे हैं. अक्टूबर महीने के मुकाबले नवंबर में कोरोना मरीजों की दर दोगुना हो चुकी है. उसके बावजूद बाजारों में पिछले 15 दिनों से भारी भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में डॉक्टर्स ने भी इस महामारी से बचने के लिए कुछ खास सलाह दी है.

Doctors gave special advice to avoid rising corona cases in Bhiwani
भिवानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए डॉक्टर्स ने दी ये खास सलाह

By

Published : Nov 26, 2020, 7:28 PM IST

भिवानी: बढ़ती ठंड के साथ कोरोना संक्रमण खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार द्वारा लगातार लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए जागरुक किया जा रहा है. वहीं भिवानी प्रशासन ने भी जिले में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर कमर कस ली है. बाजारों में बढ़ती भीड़ को लेकर भिवानी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं डॉक्टर्स ने भी इस दौरान लोगों को साख एहतियात बरतने की सलाह दी है.

भिवानी में कोरोना संक्रमितो की मौत के मामले और नए एक्टिव केस बढ़ते जा रहे हैं. अक्टूबर महीने के मुकाबले नवंबर में कोरोना मरीजों की दर दोगुना हो चुकी है. उसके बावजूद बाजारों में पिछले 15 दिनों से भारी भीड़ उमड़ रही है. संक्रमण से बेपरवाह 80 प्रतिशत लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. दूसरी ओर नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हालांकि पुलिस बाजारों में चालान भी काटती है, लेकिन इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं.

भिवानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए डॉक्टर्स ने दी ये खास सलाह

'ना बरतें लापरवाही'

डॉक्टर्स के मुताबिक बढ़ती सर्दी के कारण भी करोना के मामलों में तेजी आई है, क्योंकि सर्दियों में कोरोना वायरस तेजी से फैलता है. इसके साथ-साथ डेंगू और मलेरिया के केस भी बढ़ रहे हैं. डॉ. अनिता अंचल ने बताया कि करोना एक गंभीर बीमारी है. इस मौसम में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंःमास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियम क्या पुलिस पर लागू नहीं होते?

क्या है डॉक्टर्स की सलाह

डॉक्टर अनित ने बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं और बच्चों को खास ख्याल रखने की हिदायत दी है. साथ ही उन्होंने कहा है कि सुबह व शाम की सैर को बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं और बच्चों को बंद करना चाहिए. उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि जब तक जरूरी ना हो घरों से बाहर ना निकले और मास्क सोशल डिस्टेंस जैसे नियमों का पालन जरूर करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details