हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: डीएलएड परीक्षाएं दो मार्च से होंगी शुरू - शैक्षिक सत्र प्रश्न पत्र फीस 2020-21

डीएलएड परीक्षाओं की तारीख घोषित हो गई है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 2 मार्च से परीक्षा कराने का फैसला किया है.

विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी
विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी

By

Published : Feb 19, 2021, 5:31 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 2:36 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा डीएलएड प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की रि-अपीयर की परीक्षाओं का संचालन दो मार्च से करवाया जा रहा है. ये परीक्षाएं दो सत्र में संचालित होंगी. प्रात:कालीन परीक्षा का समय साढ़े 9 बजे तथा सांयकालीन परीक्षा का समय दोपहर दो बजे से रहेगा.

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह व सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि डीएड-डीएलएड प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष रि-अपीयर की परीक्षाएं दो मार्च से 15 मार्च तक चलेंगी. ज्ञात रहे यह परीक्षाएं 19 फरवरी से आरंभ होनी थी, जो कि प्रशासनिक कारणों के चलते स्थगित कर दी गई थी. नया तिथि-पत्र बोर्ड की वेबसाईट पर अपलोड कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- शिक्षा बोर्ड ने प्रश्न पत्र फीस भरने के लिए विद्यालयों को दिया एक और मौका

इसके अलावा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए जिन राजकीय-अराजकीय स्थाई-अस्थाई मान्यता प्राप्त एवं बोर्ड से संबद्धता प्राप्त विद्यालयों द्वारा कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों की प्रश्र पत्र फीस नहीं भरी है, वे विद्यालयों को 50 रूपये प्रति छात्र शुल्क व 500 रूपये प्रति विद्यालय जुर्माना राशि के साथ 22 फरवरी से एक मार्च तक आईडीबीआई बैंक द्वारा शुल्क ऑनलाईन जमा करवा सकते है.

ये भी पढ़ें- उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आईएएस अधिकारी के साथ विवाद, सीएम को लिखा पत्र: सूत्र

Last Updated : Mar 2, 2021, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details