भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को डीएलएड प्रवेश वर्ष-2019 की प्रथम व द्वितीय वर्ष एवं प्रवेश वर्ष-2020 के प्रथम वर्ष रि-अपीयर एग्जाम संचालित करवाई गई. इस दौरान सोनीपत के एक एग्जाम सेंटर पर उड़नदस्ते द्वारा नकल करने का एक केस दर्ज किया (Dled Exam Held In Sonipat) गया. इस बात की जानकारी बोर्ड के प्रवक्ता ने दी है.
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में संचालित करवाई जा रही डीएलएड परीक्षा में बोर्ड द्वारा गठित विभिन्न उडनदस्तों द्वारा सभी जिलों के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया. सभी जगह शान्तिपूर्वक ढंग से परीक्षाएं से चल रही थी. उन्होंने बताया कि सोनीपत के मॉडल टाउन में राजकीय वमावि एग्जाम सेंटर पर उड़नदस्ते द्वारा नकल का एक मामला पकड़ा गया.