भिवानी:भिवानी वैश्य महाविद्यालय में शनिवार को दीपावली महोत्सव 2022 (Diwali mahotsav 2022 ) धूमधाम से मनाया गया. दीपावली महोत्सव कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में 15 विधाओं में 100 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सबका मन जीत लिया. दीपावली महोत्सव 2022 (Diwali Festival 2022) में छात्रों ने कई तरह के स्टॉल भी लगाए. इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने बताया कि भारतीय परम्परा में त्योहारों का बहुत महत्व होता है. ये हमारी संस्कृति को जीवित रखने में अहम भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों की प्रतिभा निखारने में अहम भूमिका अदा करती हैं.
महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों की ड्रेसअप प्रतियोगिता में पुरुषों में मंगतराम और महिलाओं में डॉ. पूनम वर्मा को पुरुस्कृत किया गया. रंगोली प्रतियोगिता में राजीव गांधी महिला महाविद्यालय की छात्रा कनुप्रिया ने प्रथम स्थान पाया है. चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय की छात्रा संगीता ने दूसरा और महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय की छात्रा मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है.