भिवानी:नेहरू पार्क में डिफ एसोसिएशन सोसाइटी ऑफ भिवानी द्वारा महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश के करीब 10 जिलों से मूक और बधिर बंधुगण कार्यक्रम में पहुंचे.
सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह के बेटे ने की शिरकत
मोहित कुमार ने अपने सांकेतिक भाव और भाषा के साथ महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी को याद किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह के बेटे मोहित कुमार ने शिरकत की.
ये भी जाने- ईटीवी भारत की ओर से देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों ने बापू को दी संगीतमय श्रद्धांजलि
पुष्पांजलि अर्पित की
मोहित के साथ सभी मूक और बधिर बंधुओं ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की और साथ में सभी ने आपसी मिलन के साथ आपस में अपनी समस्या व विचारों को सांझा किया. गौरतलब है कि इस अनूठे कार्यक्रम में प्रदेशभर से इन दिव्यांगों के साथ जुड़ी अनेक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी शिरकत की.
सांसद के बेटे के सामने रखी अपनी समस्या
सांसद के बेटे मोहित कुमार के सामने इन सभी दिव्यांगों ने महात्मा गांधी जयंती पर अपनी दो मुख्य समस्याएं भी रखी, ताकि सांसद उन्हें हल करवा सके. उन्होंने कहा कि हम सभी दिव्यांगों को अस्पताल व पुलिस थानों में बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, क्योंकि इन दोनों स्थानों पर हमारे विचारों को समझने के लिए कोई भी ऐसा कोऑर्डिनेटर नहीं है जो हमारे सांकेतिक विचारों को समझ सके.
समस्या को जल्द सुलझाने की अपील की
इसलिए हमारी सरकार व प्रशासन से अपील है कि हमारी इस समस्या को जल्द से जल्द हल करें ताकि हम सामान्य अस्पतालों व पुलिस के समक्ष वे अपनी समस्या आसानी से रख सके.