भिवानी: जिला प्रशासन की ओर से चुनाव को आसान बनाने के लिए महिला कर्मचारियों की एक टीम बनाई गई है, जो पहले से ही कागजी कार्रवाई को पूरा कर लेगी. क्योंकि इससे पहले तक देखा गया है कि चुनाव टीम में मौजूद पीठासीन अधिकारी और उनकी टीम कागजी कार्रवाई करने में ही घंटों समय लगा देती थी. लेकिन इस बार भिवानी में ऐसा नहीं होगा. इस बार महिला कर्मचारियों पर आधारित फार्म फिलिंग टीम की ओर से पूरा ये काम पूरा कर लिया जाएगा.
जानकारी के अनुसार प्रत्येक विधानसभा हलके में काम करने वाली महिला कर्मियों को उन्हीं के आस-पास के इलाकों में लगाया गया है. भिवानी जिले के 6 हलकों में करीब 250 महिला कर्मचारियों पर आधारित एफएफटी बनाई गई हैं.
दरअसल लोकसभा चुनाव-2019 को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने को लेकर रविवार को माईक्रो ऑब्जर्वर, पीठासीन व सहायक पीठासीन तथा फार्म फिलिंग इंचार्ज को दो चरणों में चुनाव प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया. चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर एमएम नायक तथा भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त अंशज सिंह ने 1100 से अधिक चुनाव से जुड़े अधिकारियों को चुनाव आयोग के निर्देशों का पालना करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है. इस मौके पर एफएफटी टीमों के सदस्यों व प्रभारियों को भी प्रशिक्षण दिया गया. एफएफटी चुनावी अमले को सामान देने से पहले ही आवंटित किए गए महत्त्वपूर्ण फार्म इत्यादि भरने का काम करेगी.