भिवानी: घर-घर औषधि पौधे पहुंचाने का बीड़ा पंतजलि योग समिति ने उठाया है. पर्यावरण को भी स्वस्थ बनाने के लिए पंतजलि योग समिति और भिवानी पर्यावरण शुद्धिकरण समिति ने तुलसी के पौधों का वितरण किया. वहीं स्थानीय रामकुंज, राजपूत धर्मशाला सहित पार्कों में तुलसी के पौधे निशुल्क वितरित किए (Distribution of Tulsi plants in Bhiwani) गए. बता दें कि समिति ने 300 से ज्यादा पौधे वितरित किए. समिति की ओर से अक्टूबर महीने में कुल 600 पौधे वितरित किए जा चुके हैं.
Benefits of Tulsi Plants: गुणकारी होती है तुलसी, घर-घर पहुंचाए जा रहे प्लांट्स
भिवानी में तुलसी के पौधों का वितरण किया गया. साथ ही तुलसी के पौधे के फायदे के बारे में भी बताया गया. पंतजलि योग समिति ने घर-घर तुलसी के पौधे को पहुंचाने का बीड़ा उठाया है.
इस मौके पर पतंजलि योग समिति के महामंत्री एवं भिवानी पर्यावरण शुद्धिकरण समिति के संयोजक केके वर्मा ने तुलसी के गुणों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि तुलसी के (benefits of basil plant) पौधे सकारात्मक ऊर्जा देते हैं, इसके साथ ही रात को ऑक्सीजन का भी उत्सर्जन करते हैं. तुलसी के फायदे के बारे में केके वर्मा ने बताया कि तुलसी, अदरक, शहद, काली मिर्च के काढ़े से सर्दी-जुकाम और बुखार में भी आराम मिलता है. इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है. तुलसी के बीज, शाखाएं, पत्ते सभी उपयोगी होते हैं. तुलसी से मुंह की दुर्गंध और पायरिया की समस्या भी खत्म होती (benefits of basil) है.
उन्होंने बताया कि तुलसी के तेल से सिर में जूं और डैंड्रफ खत्म होता है. तुलसी के इस्तेमाल से कान के दर्द और सूजन में कमी आती है. तनाव से मुक्ति देता है, शरीर में किसी भी प्रकार के दर्द में आराम देता है. झड़ते बालों को रोकता है, ब्लड सर्कुलेशन में लाभदायक होता (benefits of Tulsi plants) है. पर्यावरण प्रेमी केके वर्मा ने बताया कि भिवानी पर्यावरण समिति के माध्यम से इस माह वन विभाग से लेकर नगर में 600 पौधे निशुल्क वितरित किए गए हैं.