हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

13 मार्च को इसराना में जेजेपी करेगी रैली, दिग्विजय ने किया ऐतिहासिक होने का दावा - इसराना रैली पर दिग्विजय चौटाला

भिवानी पहुंचे दिग्विजय चौटाला ने 13 मार्च को होने वाली जेजेपी की रैली के लिए कार्यकर्ताओं को न्यौता दिया. दिग्विजय ने दावा किया कि ये रैली ऐतिहासिक होगी, जिसमें हजारों की संख्या में लोग और कार्यकर्ता पहुंचेंगे.

digvijay chautala
13 मार्च को इसराना में जेजेपी करेगी रैली

By

Published : Mar 4, 2020, 5:52 PM IST

भिवानी:इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि अजय सिंह चौटाला के जन्मदिवस पर 13 मार्च को इसराना में होने वाली युवा सम्मान रैली ऐतिहासिक होगी, जिसमें प्रदेश के हजारों युवा हिस्सा लेंगे. बता दें कि दिग्विजय बुधवार को अपने नीजि सचिव राजू मेहरा के बेटे के जन्म पर आशीर्वाद देने उनके निवास पर पहुंचे थे.

इसके अलावा दिग्विजय ने 13 मार्च को होने वाली रैली के लिए सभी कार्यकर्ताओं को न्यौता भी दिया. साथ ही दिग्विजय ने लोगों समस्याओं को सुना और मौके पर ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. दिग्विजय ने कहा कि जेजेपी के लिए उसका कार्यकर्ता जान से भी प्यारा है. कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान के लिए पार्टी हमेशा तैयार है.

13 मार्च को इसराना में जेजेपी करेगी रैली

ये भी पढ़िए:कोरोना का खौफः चीन के वुहान से आए टैबलेट पर हरियाणा सदन में हंगामा

'सरकार ने लिए कई ऐतिहासिक फैसले'

वहीं दुष्यंत चौटाला के उप मुख्यमंत्री बनने को दिग्विजय ने एतिहासित बताया. उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम और गठबंधन की सरकार ने कई एतिहासिक फैसले लिए हैं. उन्होंने कहा कि इतने कम समय में सरकार की ओर से एचटेट गृहजिले में करवाने, किसानों को तीन लाख का लोन बिना ब्याज देने, लड़कियों की फ्री शिक्षा, लड़कियों की सुरक्षा के लिए विशेष बसें चलाना जैसे कई एतिहासिक फैसले लिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details