हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

5वें स्थापना दिवस पर जेजेपी करेगी शक्ति प्रदर्शन, गांव गांव जाकर निमंत्रण दे रहे दिग्विजय चौटाला - दिग्विजय चौटाला

जजपा अपने 5वें स्थापना दिवस (JJP 5th foundation day) पर भिवानी में रैली कर शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है. इस रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) ने भिवानी जिले के कई गांवों का दौरा कर लोगों को रैली का निमंत्रण दिया.

Digvijay Chautala said JJP will show power in Bhiwani on JJP 5th foundation day
भिवानी: 5वें स्थापना दिवस पर जेजेपी करेगी शक्ति प्रदर्शन, गांव-गांव जाकर निमंत्रण दे रहे दिग्विजय चौटाला

By

Published : Nov 29, 2022, 2:48 PM IST

भिवानी: जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) पार्टी के 5वें स्थापना दिवस (JJP 5th foundation day) पर भिवानी में होने वाले कार्यक्रम का निमंत्रण देने पहुंचे. दिग्विजय चौटाला ने कार्यकर्ताओं को भिवानी के सेक्टर-13 के मेला ग्राउंड में होने वाली रैली में बड़ी संख्या में पहुंचने का आहृवान किया. चौटाला ने जिले के एक दर्जन गांवों का दौरा किया और रैली में कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में आने का न्यौता दिया.

प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala in Bhiwani) सोमवार को भिवानी में लोगों को पार्टी रैली में शामिल होने का निमंत्रण देने पहुंचे. उन्होंने कहा कि रैली में नेताओं की संख्या से ज्यादा लोगों की संख्या पर सभी की निगाहें होती है. ऐसे में यह रैली पार्टी की अपनी पिछली सभी रैलियों का रिकॉर्ड तोड़ेगी और नया इतिहास बनाएगी. इस दौरान चौटाला ने बताया कि स्थापना दिवस पर होने वाली रैली में सहयोगी दलों के नेता भी शिरकत कर सकते हैं.

पढ़ें:बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का बड़ा बयान, पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव में किसान आंदोलन व क्रॉस वोटिंग से हुआ नुकसान

हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को अच्छा बताते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं की मेहनत की तारीफ की. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी बॉन्ड पॉलिसी का विरोध कर रहे एमबीबीएस छात्रों के साथ है. पार्टी ने पहले ही छात्रों को समर्थन देने का ऐलान कर रखा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस गतिरोध का हल निकलेगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बुढ़ापा पेंशन योजना के तहत सभी पात्र लोगों को पेंशन मिलेगी. बुढ़ापा पेंशन से किसी का नाम नहीं कटा है. अगर ऐसा हुआ है तो उसको दोबारा मिलने लगी है.

पढ़ें:भिवानी में टिड्डियों से प्रभावित फसलों के लिए 81 करोड़ 61 लाख की राशि स्वीकृत- कृषि मंत्री जेपी दलाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details