हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'धर्मबीर सिंह अहंकार में न आएं, राजनीति समय के साथ बदलती है'

हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. चुनाव को देखते हुए हरियाणा का राजनीतिक पारा भी चढ़ने लगा है. नेताओं के बयानों में भी खट्टास आने लगी है. सुनिये जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने धर्मबीर को चुनाव से पहले क्या नसीहत दी है.

By

Published : Aug 9, 2019, 11:45 PM IST

दिग्विजय चौटाला, नेता, जेजेपी

भिवानी: विधानसभा चुनाव को देखते हुए नेताओं की जुबानी जंग शुरू हो गई है. भिवानी पहुंचे जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने सासंद धर्मबीर सिंह को अहंकार ना करने की नसीहत दी है. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि 6 महीने पहले अपने कार्यकर्ताओं को हेलमेट पहनकर गांवों में जाने की बात कहने वाले धर्मबीर सिंह हालात बदलते ही बयान भी बदलने लगे हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति समय के साथ बदलती है और अक्टूबर में एक बार फिर हालात बदलेंगे.

दिग्विजय चौटाला ने सांसद धर्मबीर सिंह को दिया जवाब, देखें वीडियो

'कुछ नेता भाजपा के इशारे पर कर रहें हैं काम'
वहीं पूर्व सीएम हुड्डा द्वारा नई पार्टी बनाने की चर्चाओं पर दिग्विजय ने कहा कि कुछ नेता भाजपा के दबाव में हैं और भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोई कुछ भी करे, लेकिन विधानसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला जेजेपी ही करेगी.

'प्रदेश के हर नागरिक पर है कर्ज'
दिग्विजय ने प्रदेश पर बढ़ते कर्ज पर कहा कि ये कर्ज सरकार पर नहीं, बल्कि प्रदेश के हर नागरिक के सिर पर है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में आर्थिक संकट है और यही हाल रहा तो हरियाणा का उद्योग खत्म हो जाएगा. बता दें कि जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला शुक्रवार को बवानीखेड़ा हलके के कई गांवों के दौरे पर थे. इस अवसर पर उन्होंने लगभग एक दर्जन गांवों का दौरा कर जनसभाएं की और मंदिरों में जाकर आर्शीवाद लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details