भिवानी: बवानीखेड़ा पहुंचे जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की अटकलों को साफ कर दिया है. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी आम आदमी पार्टी के साथ रह सकती है, लेकिन कांग्रेस के साथ कभी नहीं. उन्होंने अपने व दुष्यंत के लोकसभा चुनाव ना लड़ने के भी संकेत दिए. साथ ही अभय चौटाला की सीएम से मुलाकात पर निशाना साधा और भाजपा के घोषणा पत्र को काठ की हांडी करार दिया.
दिग्विजय चौटाला बवानीखेड़ा हलके के कई गांवों के दौरे पर थे. इन गांवों में दिग्विजय चौटाला ने नुक्कड़ सभाएं कर लोकसभा चुनाव के प्रचार की शुरूआत की. गांवों में पहुंचने पर दिग्विजय चौटाला का उनके समर्थकों द्वारा फूल-मालाओं से स्वागत किया गया. अपने संबोधन में दिग्विजय चौटाला ने इस बार के लोकसभा चुनावों को बहुत अहम बताया.
मीडिया से रूबरू हुए जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने सबसे पहले स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी कांग्रेस के साथ जाने की बात नहीं कही. उन्होंने कहा कि जयप्रकाश आंदोलन के साथ देवीलाल ने कांग्रेस विरोधी मुहिम शुरू की थी. दिग्विजय ने आम आदमी पार्टी से गठबंधन की चर्चाओं पर कहा कि आप पार्टी के समर्थन से उन्हे जींद उपचुनावों में मजबूती मिली थी.