भिवानी: अपने दादा ओपी चौटाला के दीपेंद्र हुड्डा की हार अफसोस जताने पर जेजेपी नेता दिग्विज चौटाला ने अफसोस जताया है. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जिस भूपेंद्र हुड्डा ने ओपी चौटाला और अजय चौटाला को जेल भिजवाया. उसके और उसके बेटे दीपेंद्र हुड्डा के बारे में ऐसी बात बोलना उन्हें हजम नहीं हो रहा है.
इनेले में शामिल होंगे भूपेंद्र हुड्डा ? दिग्विजय बोले इनेलो को नेताओं की तलाश - जेजेपी
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि ओपी चौटाला के बाद इनेलो में कोई अच्छा नेता नहीं बचा है. जो थे वो जेजेपी में शामिल हो चुके हैं. शायद यही वजह है कि इनेलो भूपेंद्र हुड्डा के रूप में सहारे की तलाश कर रही है.
दिग्विजय ने जताया अफसोस
दिग्विजय ने कहा कि ओपी चौटाला उनके राजनीतिक और पारिवारिक मुखिया हैं. वो ओपी चौटाला के बारे में कुछ नहीं बोलेंगे. इनेलो पर बोलते हुए दिग्विजय ने कहा कि जिस शख्स ने ओपी चौटाला और अजय चौटाला को जेल भेजा उसके बारे में इनेलो की ये सोच गलत है. दिग्विजय ने इनेलो से सवाल किया कि अगर इनेलो को दीपेंद्र से इतना ही लगाव था, तो इनेलो ने 15 साल तक दीपेंद्र की कमियां क्यों गिनाई ? क्यों इनेलो ने रोहतक को दीपेंद्र के हवाले नहीं छोड़ दिया ?
भूपेंद्र हुड्डा के इनेलो में शामिल होने पर बोले दिग्विजय
भूपेंद्र हुड्डा के इनेलो में शामिल होने पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि ओपी चौटाला के बाद इनेलो में कोई अच्छा नेता नहीं बचा है. जो थे वो जेजेपी में शामिल हो चुके हैं. शायद यही वजह है कि इनेलो भूपेंद्र हुड्डा के रूप में सहारे की तलाश कर रही है.