हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेसी नेताओं को ये पता नहीं लोकसभा चुनाव हो रहे हैं या विधानसभा: धर्मबीर सिंह

सांसद धर्मबीर सिंह ने भिवानी में चुनावी जनसभा की. जनसभा के दौरान धर्मबीर सिंह ने लोकसभा चुनाव में 10 सीट जीतने का दावा किया.

जनसभा को संबोधित करते धर्मबीर सिंह

By

Published : Apr 25, 2019, 8:02 PM IST

Updated : Apr 25, 2019, 8:10 PM IST

भिवानी: बीजेपी उम्मीदवार सांसद धर्मबीर सिंह ने बाढड़ा के करीब 36 गांवों का तूफानी दौरा किया. ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में इस बार पहली दफा धर्म, जाति और क्षेत्रवाद से ऊपर उठ कर लोकसभा चुनाव हो रहे हैं.

जनसभा को संबोधित करने भिवानी पहुंचे धर्मबीर सिंह

इसके बल पर देश का प्रधानमंत्री तय होगा. लेकिन प्रदेश के लोकसभा चुनाव प्रचार में कांग्रेस के नेताओं को केवल चंडीगढ़ की कुर्सी ही नजर आ रही है. कांग्रेस की गुटबाजी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ये चुनाव विधानसभा का नहीं है. ये चुनाव देश के प्रधानमंत्री के लिए है ना कि मुख्यमंत्री के लिए.

उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस के नेता हरियाणा में सीएम बनने के लिए दांव पेंच लगा रहे हैं. लेकिन जनता ने देश का नेतृत्व मोदी के हाथ देने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष कितना ही गुमराह करे, लेकिन देश-प्रदेश की जनता बहकने वाली नहीं है.

Last Updated : Apr 25, 2019, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details