भिवानीः शनिवार को बीजेपी ने हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से 8 के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. हिसार और रोहतक लोकसभा सीट के लिए बीजेपी के प्रत्याशियों के नाम सामने आने अभी बाकी हैं. वहीं भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद धर्मबीर सिंह पर फिर से दांव लगाया है. पार्टी की ओर से अपने नाम की घोषणा होने के बाद से ही धर्मबीर सिंह चुनाव प्रचार अभियान में जुट गए हैं.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते धर्मबीर सिंह देश बचेगा तो मुद्दे बचेंगे - धर्मबीर सिंह
रविवार को धर्मबीर सिंह ने लोहारू में खाटू धाम पर माथा टेकने के बाद चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत की. धर्मबीर सिंह ने कहा कि वो देश की सुरक्षा का मुद्दा लेकर जनता के बीच जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर देश बचेगा तो ही दूसरे मुद्दे बचेंगे. वहीं कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि एक-एक कार्यकर्ता मतदाता के साथ सीधा संपर्क कर पार्टी और सरकार की नीतियों को उनके बीच लेकर जाने का काम करे.
धर्मबीर सिंह ने तैयार की रणनीति! रक्षा बलों का मनोबल तोड़ने वाला है कांग्रेस का घोषणा पत्र- धर्मबीर सिंह
धर्मबीर सिंह ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को निशाने पर लिया और कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून समाप्त करने और देशद्रोह कानून रद्द करने की बात कही है जो रक्षा बलों का मनोबल तोड़ने वाला है.