भिवानी:बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र के आधा दर्जन के लगभग अनाज मंडियों का दौरा कर रबी की फसल खरीद का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने मंडी में पहुंचकर किसानों से बात की और उनकी बाजरे और मूंग की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने का दावा किया.
तोशाम अनाज मंडी का दौरा करने के बाद धर्मबीर सिंह ने कहा कि दक्षिण हरियाणा की मंडियों में बाजरा, मूंग और कपास और ऊपरी हरियाणा की मंडियों में जीरी और मक्का की खरीद कई सरकारी एजेंसियों द्वारा की जा रही है. प्रशासन के सहयोग से उनके संसदीय क्षेत्र भिवानी-महेंद्रगढ़ में बाजरा का समर्थन मूल्य 2150 रुपये और मूंग का समर्थन मूल्य 7100 रुपये है.
इस दौरान धर्मबीर सिंह ने किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी फसल का एक-एक दाना न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने का काम सरकार करेगी. उन्होंने मंडी अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की फसल खरीद के दौरान आने वाली दिक्कत को अधिकारी जल्द से जल्द दूर करें.