हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी सांसद धर्मबीर सिंह ने किया आधा दर्जन मंडियों का दौरा - धर्मबीर सिंह अनाज मंडी दौरा

सांसद धर्मबीर सिंह ने भिवानी की कई मंडियों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि सरकार उनकी फसल का एक-एक दाना खरीदेगी.

dharambir singh did inspection of various anaj mandi of bhiwani
भिवानी: सांसद धर्मबीर सिंह ने किया आधा दर्जन मंडियों का दौरा

By

Published : Oct 8, 2020, 3:33 PM IST

भिवानी:बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र के आधा दर्जन के लगभग अनाज मंडियों का दौरा कर रबी की फसल खरीद का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने मंडी में पहुंचकर किसानों से बात की और उनकी बाजरे और मूंग की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने का दावा किया.

तोशाम अनाज मंडी का दौरा करने के बाद धर्मबीर सिंह ने कहा कि दक्षिण हरियाणा की मंडियों में बाजरा, मूंग और कपास और ऊपरी हरियाणा की मंडियों में जीरी और मक्का की खरीद कई सरकारी एजेंसियों द्वारा की जा रही है. प्रशासन के सहयोग से उनके संसदीय क्षेत्र भिवानी-महेंद्रगढ़ में बाजरा का समर्थन मूल्य 2150 रुपये और मूंग का समर्थन मूल्य 7100 रुपये है.

भिवानी सांसद धर्मबीर सिंह ने किया आधा दर्जन मंडियों का दौरा

इस दौरान धर्मबीर सिंह ने किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी फसल का एक-एक दाना न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने का काम सरकार करेगी. उन्होंने मंडी अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की फसल खरीद के दौरान आने वाली दिक्कत को अधिकारी जल्द से जल्द दूर करें.

सांसद ने बताया कि फिलहाल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर जो फसल रफ्तार धीमी है और छोटी मंडियों में 65 से 70 किसानों की फसल खरीद हो रही है. इसके लिए वो मुख्यमंत्री से बात कर एक दिन में अधिक से अधिक किसानों की फसल खरीदी जाए, इसके लिए व्यवस्था बनाने की बात करेंगे.

ये भी पढ़िए:'असीम गोयल ने हरियाणा सरकार को दिखाया आइना'

सांसद ने ये भी कहा कि नए कृषि कानून के अनुसार अन्य राज्यों की फसल भी हरियाणा की मंडियों में खरीदी जाएगी, लेकिन राज्य की प्राथमिकता ये है कि हरियाणा राज्य के किसानों की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाए, उसके बाद अन्य राज्यों के किसानों की फसल खरीदी जा सकेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details