भिवानी: धनतेरस 2019 के मौके पर भिवानी के बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. मान्यता के मुताबिक लोगों ने धनतेरस के दिन खरीदारी की. बर्तनों की दुकानों पर खासी भीड़ देखने को मिली. इसके अलावा लोगों ने सोना-चांदी और चांदी के सिक्के भी खरीदे.
धनतेरस पर सजे बाजार
भिवानी के सर्राफा बाजार में धनतेरस पर खास रोनक देखने को मिली. स्वर्णकारों ने अपनी दुकानों पर सोने-चांदी के आभूषण सजाए. इन आभूषणों में धनतेरस और दीपावली के दिन होने वाली पूजा के लिए गणपति, लक्ष्मी, रामदरबार सहित अनेक सोने और चांदी से बनी प्रतिमाएं देखने को मिली.
बाजारों में देखने को मिली कम भीड़
वही गांव और शहरों से जो भीड़ पिछले साल पहुंचती थी, वो इस बार कम देखने को मिली. जहां दुकानदारों ने महंगाई को भीड़ कम होने का कारण बताया तो वही खरीदारों ने भी महंगाई को चरम सीमा पर बताया और कहीं न कहीं बाजार में इस बार भी धनतेरस पर नोटबंदी और जीएसटी की मार देखने को मिली.