हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

धनतेरस पर बाजारों में बढ़ी रौनक, सोने-चांदी से सजे बाजार - धनतेरस 2019

भिवानी के सर्राफा बाजार में धनतेरस पर खास रौनक देखने को मिल रही है. स्वर्णकारों ने अपनी दुकानों पर सोने-चांदी के आभूषण सजाए हैं. इन आभूषणों में धनतेरस और दीपावली के दिन होने वाली पूजा के लिए गणपति, लक्ष्मी, रामदरबार सहित अनेक सोने और चांदी से बनी प्रतिमाएं देखने को मिल रही हैं.

धनतेरस की धूम

By

Published : Oct 25, 2019, 5:53 PM IST

Updated : Oct 25, 2019, 6:01 PM IST

भिवानी: धनतेरस 2019 के मौके पर भिवानी के बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. मान्यता के मुताबिक लोगों ने धनतेरस के दिन खरीदारी की. बर्तनों की दुकानों पर खासी भीड़ देखने को मिली. इसके अलावा लोगों ने सोना-चांदी और चांदी के सिक्के भी खरीदे.

धनतेरस पर सजे बाजार
भिवानी के सर्राफा बाजार में धनतेरस पर खास रोनक देखने को मिली. स्वर्णकारों ने अपनी दुकानों पर सोने-चांदी के आभूषण सजाए. इन आभूषणों में धनतेरस और दीपावली के दिन होने वाली पूजा के लिए गणपति, लक्ष्मी, रामदरबार सहित अनेक सोने और चांदी से बनी प्रतिमाएं देखने को मिली.

बाजारों में देखने को मिली कम भीड़
वही गांव और शहरों से जो भीड़ पिछले साल पहुंचती थी, वो इस बार कम देखने को मिली. जहां दुकानदारों ने महंगाई को भीड़ कम होने का कारण बताया तो वही खरीदारों ने भी महंगाई को चरम सीमा पर बताया और कहीं न कहीं बाजार में इस बार भी धनतेरस पर नोटबंदी और जीएसटी की मार देखने को मिली.

धनतेरस पर बाजारों में बढ़ी रौनक

लोगों ने खरीदी देवी-देवताओं की मूर्तियां
स्वर्णकार पवन सर्राफ ने बताया कि धनतेरस और दीवाली को लेकर उन्होंने कई तरह के आभूषण बनवाएं हैं. साथ ही साथ पूजा के लिए देवी-देवताओं की प्रतिमाएं सोने और चांदी की बनवाई गई है, लेकिन ग्राहकों का रूझान इस बार कम ही देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि ग्राहक छोटा-मोटा सामान जरूर खरीद रहे है, जो पहले खरीदारी छोटे और बड़े आभूषणों की होती थी, वो इस बार नहीं हो रही.

ये भी पढ़िए:10 साल बाद गोपाल कांडा ने फिर दोहराया इतिहास, अबकी बार कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दिया साथ

वहीं ग्राहकों ने भी बताया कि वो सामान लेने के लिए सर्राफा बाजार में पहुंचे हैं, लेकिन इस बार चीजे काफी महंगी दिखाई दे रही है, इसलिए वो बस जरूरत के अनुसार ही सामान खरीद रहे हैं.

Last Updated : Oct 25, 2019, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details