भिवानी: जिले के देवसर गांव में कोरोना के केस सामने आने पर जिला प्रशासन ने संबंधित क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन बनाने के आदेश जारी किए हैं. जिलाधीश अजय कुमार ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस बारे में जरूरी निर्देश दिए हैं.
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसारं देवसर गांव में कोरोना के केस मिलने के चलते बचाव के तौर पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग ने इस क्षेत्र में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान करने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है, जो यहां के संक्रमण से संदिग्ध लोगों के सैंपल लेंगी.
स्वास्थ्य विभाग की टीमों में आशा वर्कर, एएनएम और आंगनवाड़ी एवं कार्यकर्ता शामिल हैं, जो घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करवाने का काम करेंगी. इस दौरान नागरिकों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी.