हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आज से शुरू हुए नवरात्र, 'छोटी काशी' के मंदिरों में हुई शैलपुत्री की पूजा - छोटी काशी शरद नवरात्र पूजा

पहले नवरात्रि के मौके पर भिवानी के हनुमान जोहड़ी मंदिर स्थित देवी प्रतिमा के समक्ष पूजन दरबार सजाया गया और माता शैलपुत्री की पूजा की गई. इस मौके पर व्रतधारियों ने अखंड ज्योत जलाकर मां का आर्शीवाद लिया.

devotees worshiped shailputri goddess in bhiwani temples on first day of sharad navratri 2020
आज से शुरू हुए नवरात्र, 'छोटी काशी' के मंदिरों में हुई शैलपुत्री की पूजा

By

Published : Oct 17, 2020, 1:27 PM IST

भिवानी: छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध भिवानी शहर के विभिन्न देवी मंदिरों में शनिवार को पहले नवरात्रे पर श्रद्धालुओं ने शैलपुत्री माता की पूजा अर्चना की. गौरतलब है कि छोटी काशी के देवी मंदिरों में लगातार 9 दिन तक पूजा-अर्चना जारी. भिवानी के देवसर धाम, भोजा वाला मंदिर, दुर्गा मंदिर, मां भगवती मंदिर, काली मंदिर सहित अनेक मंदिरों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा बड़ी जोर-शोर से की जाएगी.

पहले नवरात्रि के मौके पर भिवानी के हनुमान जोहड़ी मंदिर स्थित देवी प्रतिमा के समक्ष पूजन दरबार सजाया गया और माता शैलपुत्री की पूजा की गई. इस मौके पर व्रतधारियों ने अखंड ज्योत जलाकर मां का आर्शीवाद लिया. हालांकि कोरोना की वजह से इस बार मंदिरों में भीड़ कम ही नजर आई.

आज से शुरू हुए नवरात्र, 'छोटी काशी' के मंदिरों में हुई शैलपुत्री की पूजा

जिला और मंदिर प्रशासन की ओर से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइंस पहले ही जारी कर दी गई थी. जिसकी पालना के साथ ही श्रद्धालुओं को मंदिर में एंट्री दी गई. बता दें कि भिवानी के करीब 350 मंदिरों में पूजापाठ आज से शुरू हो गया है.

ये भी पढ़िए:कोरोना महामारी के दौर में सबसे नीचे काम करने वाली आशा वर्कर धरने पर क्यों हैं ?

मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि प्रथम दिन शैली माता का पूजन हुआ है. श्रद्धालुओं ने कहा कि उन्होंने 9 दिन के व्रत रखे हैं और कोरोना उनकी आस्था को ढिगा नहीं सकता है. वहीं मंदिर के पुजारी चरणदास ने कहा कि कोविड-19 के चलते मंदिरों में सभी गाइडलाइंस की पालना की जा रही है. उसके मुताबिक मंदिरों में ध्यान रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details