भिवानी: भगवान शिव का प्रिय सावन का महीना यानी श्रावण मास शुरू हो चुका है. भिवानी में श्रावण मास के पहले सोमवार पर भगवान शिव के दरबार में शिवलिंग पर गंगाजल एवं दूध और जल से स्नान करवाया गया. सुबह से ही संत महात्माओं और श्रद्धालुओं ने मास्क पहनकर भगवान शिव की आराधना की. मंदिरों के चारों तरफ दीवारों पर सामाजिक दूरी बनाने, मास्क पहनने और सैनिटाइजर के प्रयोग के हार्डिंग व पोस्टर लगाए गए थे.
लोगों ने किया शिवलिंग पर जलाभिषेक
हनुमान जोहड़ी मंदिर के पुजारी चरणदास ने कोविड-19 के चलते श्रद्धालु से घर में ही भगवान शिव की आराधना करने की अपील की. उन्होंने कोरोना संकट के चलते इस बार कावड़ यात्रा को रोकने की सरकार के फैसले की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस बार हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार गंगा तट के लिए कोविड-19 के चलते संयुक्त निर्णय लिया है, जिसमें इस बार हरिद्वार में कावड़ियों का समागम नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि इसलिए सभी शिवभक्त तीनों सरकारों के निर्णय का सम्मान करें. ये निर्णय जनहित को देखते हुए लिया गया है और सही है. चरणदास ने कहा कि इस बार शिवरात्रि का पर्व कोविड-19 के दौरान सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए मनाया जा रहा है, ताकि लोग कोविड-19 जैसी महामारी से बच सकें.