हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में विकसित भारत संकल्प यात्रा, कृषि मंत्री बोले- सोहांसड़ा से नंगला गांव के रास्ते पर जल्द बनेगा रेलवे अंडर ब्रिज - हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल

Viksit bharat Sankalp Yatra in Bhiwani: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने मंगलवार को भिवानी में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जहां पहले बीमार होने पर गरीब व्यक्ति इलाज करवाने में कर्ज के नीचे दब जाता था, वहीं आज सरकार ने चिरायु कार्ड के तहत साल में पांच लाख रुपये तक का इलाज गरीब व्यक्तियों के लिए नि:शुल्क किया है.

Viksit bharat Sankalp Yatra in Bhiwani
Viksit bharat Sankalp Yatra in Bhiwani

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 12, 2023, 7:08 PM IST

भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने मंगलवार को भिवानी में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश उन्नति की नई बुलंदियां छू रहा है. उन्होंने एक सपना देखा है कि वर्ष 2047 में हमारा देश पूर्ण रूप से विकसित हो, ये सपना निश्चित तौर पर सबके सहयोग से साकार होगा.

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार का प्रयास है कि हर जरूरतमंद और पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले. उन्होंने कहा कि ये पहली सरकार है. जब आम आदमी की सुनवाई की जा रही है और जरूरतमंद व्यक्ति को बिन मांगे घर बैठे उसका हक दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जहां पहले बीमार होने पर गरीब व्यक्ति इलाज करवाने में कर्ज के नीचे दब जाता था, वहीं आज सरकार ने चिरायु कार्ड के तहत साल में पांच लाख रुपये तक का इलाज गरीब व्यक्तियों के लिए नि:शुल्क किया है.

कृषि मंत्री ने कहा कि गांव सोहांसड़ा से नंगला के रास्ते पर करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाले रेलवे अंडर ब्रिज के लिए टेंडर हो गया है और जल्द ही इसका काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में ड्रोन के जरिए नैनो उर्वरकों के फसल में छिड़काव को प्रोत्साहन देने के लिए नई योजना तैयार की गई है. जिसके तहत खेत में मात्र 100 रुपये प्रति एकड़ शुल्क पर नैनो तरल यूरिया का छिड़काव होगा. इस योजना के तहत एक लाख एकड़ भूमि का लक्ष्य रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details