हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डीसी ने पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर किया कोविड अस्पताल का निरीक्षण, नहीं मिली रेट लिस्ट - निजी अस्पताल औचक निरीक्षण भिवानी

भिवानी में जिला उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य और पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने निजी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने तय समय से ज्यादा देर तक खुली दुकानों को भी बंद करवाया.

Deputy Commissioner private Hospital Bhiwani
Deputy Commissioner private Hospital Bhiwani

By

Published : May 27, 2021, 4:49 PM IST

भिवानी: वीरवार को जिला उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य और पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने भिवानी के रोहतक गेट स्थित निजी कोविड अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. दोनों ने इस बात का जानकारी ली कि निजी अस्पतालों द्वारा कोविड-19 मरीज़ों से कितनी राशि वसूली जा रही है?

इस दौरान निर्धारित रेट लिस्ट अस्पताल की दीवार पर चस्पा नहीं मिली. जिसपर उपायुक्त तैश में आ गए और अस्पताल में भर्ती हुए कोरोना मरीजों का रिकॉर्ड तलब करने व अस्पताल को नोटिस जारी करने के आदेश दिए.

डीसी ने पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर किया कोविड अस्पताल का निरीक्षण

दरअसल डीसी और एसपी वीरवार को शहर में भीड़ का जायजा लेने के मकसद से निकले थे. दोपहर बाद ना केवल प्रशासनिक अमले ने दुकानें बंद करवाई, बल्कि रोहतक गेट स्थित एसएमएसजी अस्पताल में भी निरीक्षण करने पहुंचे. वहां रेट लिस्ट ना पाकर उपायुक्त ने अधिकारियों को तुरंत नोटिस जारी करने व अस्पताल संचालक को अब तक भर्ती कोविड मरीजों का पूरा रिकॉर्ड प्रस्तुत करने की बात कही.

ये भी पढ़ें- होम आईसोलेशन वाले मरीजों के लिए भिवानी प्रशासन का बड़ा ऐलान, घर पर ही दी जाएगी कोरोना किट और ऑक्सीजन

उपायुक्त जयवीर सिंह आर्य ने बताया कि सरकार व प्रशासन द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट व दीवार पर होर्डिंग पर रेट लिस्ट अंकित करने के निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन इस अस्पताल में रेट लिस्ट नहीं थी, इसलिए ये कार्रवाई अमल में लाई गई है. वहीं उन्होंने बताया कि शहर में 12 बजे तक दुकानें खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं. ऐसे में वे निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे तथा दुकानें बंद करवाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details