भिवानी: देश में प्याज के रेट दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को प्याज के रेट 100 रुपये किलो से पार हो गए. प्याज के बढ़ते दामों के चलते लोगों पर रोष की स्थिति पैदा हो गई है. वहीं बुधवार को भिवानी सब्जी मंडी में जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के डीएफएससी ने छापेमारी की. छापेमारी का जानकारी मिलते ही मंडी स्थिति दुकानदारों में हडकंप मचा गया.
स्टॉक मिल ने पर होगी कार्रवाई
जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के डीएफएससी अनिल कुमार ने बताया कि प्याज के स्टॉक को लेकर छापेमारी की गई है. लेकिन किसी भी दुकानदार के पास कोई भी स्टॉक नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि आगे भी प्याज के स्टॉक के खिलाफ छापेमारी जा रही रहेंगी और जिसभी दुकानदार या व्यापारी के पास प्याज का स्टॉक मिलता है तो उसके खिलाफ ब्लैक मेलिंग एक्ट के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.