भिवानी: कोरोना की जंग में डॉक्टर से लेकर सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. ये लोग दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसी कड़ी में भिवानी में लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मचारियों को नाके पर ही सैलरी मुहैया करवाया जा रहा है.
बता दें कि पुलिसकर्मियों को दिक्कत न हो, इसके लिए डाक विभाग के कर्मचारी नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को वेतन दे रही है. डाकखाने और बैंक में भीड़ ना हो इसके चलते ये कदम उठाया गया है. इस पहल से पुलिस कर्मियों को भी परेशान नही होना पड़ेगा.
प्रधानमंत्री के आदेशों कि पालना में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी नाकों पर तैनात है. उनके आगे समस्या ये थी कि अपनी ड्यूटी छोड़कर वेतन कैसे ले? ऐसे में डाक विभाग ने पुलिसकर्मियों सहित अन्य लोगो को लॉकडाउन के दौरान तनख्वाह नाकों पर या फिर घर तक पहुंचाने की स्कीम चलाई है.