भिवानी:छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर मंगलवार को इनसो द्वारा चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की कुलसचिव ऋतु सिंह के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान इनसो ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में उनकी मांग पर कोई फैसला नहीं लिया गया, तो वे विश्वविद्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे. इतना ही नहीं यदि सरकार की उदासीनता व हठधर्मिता रही तो वे सीडीएलयू से संबंधित महाविद्यालयों पर ताला जड़ने से भी गुरेज नहीं करेंगे.
इस मौके पर इनसो राष्ट्रीय महासचिव सचिन जताई ने कहा कि इनसो लंबे संघर्ष से प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव बहाल करवाए जाने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन उसके बावजूद भी सरकार ने केवल छात्र संघ चुनाव को अप्रत्यक्ष ही करवाया था. साल 2019 के बाद से छात्रसंघ के चुनाव ही नहीं करवाए गए, जो कि छात्र हित के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में उदासीन रवैया अपनाए हुए है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार सभी को है, फिर विद्यार्थियों से मत का अधिकार छीनना सरासर लोकतंत्र की हत्या है.