भिवानी: जिले में पुरानी पेंशन बहाली की मांग दोबारा शुरू हो चुकी है. पेंशन बहाली संघर्ष समिति महिला मोर्चा की प्रवक्ता सुदेश सांगवान ने कहा कि पुरानी पेंशन की लड़ाई में अब समूचे देश की महिला कर्मचारी जाग चुकी हैं. उन्होंने कहा कि सभी नई और पुरानी पेंशन के अंतर को समझ चुकी हैं.
वे ये भी समझ चुकी हैं कि अपनी मांग को लेकर लड़ाई लड़ने का समय है. इसके बाद उन्होंने पेंशन के मुद्दे पर आर-पार की निर्णायक जंग लड़ने का संकल्प लिया है. उन्होंने बताया कि करोड़पतिपूर्व विधायक और सांसद तो पुरानी पेंशन के हकदार शपथ लेते है और हम जैसे कर्मचारियों को तीस साल सेवा देने के बाद भी पेंशन नहीं मिल रहा है.