भिवानी:अवैध शराब की बिक्री और शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर राजीव कॉलोनी के निवासियों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. साथ ही अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की.
पुलिस को शिकायत देने पहुंचे राजीव कॉलोनी निवासी सुरेंद्र सिंह और विजय कुमार ने बताया कि राजीव कॉलोनी में पिछले तीन-चार सालों से एक किराये के मकान में अवैध शराब से शराब का कारोबार किया जाता है. जिस पर रोक लगान की मांग को लेकर वे एसपी से मिलने पहुंचे हैं.
उन्होंने बताया कि शराबी वहां पर गुंडागर्दी करते हैं तथा शराब के नशे में गाली-गलौच करते हैं. वही उन्होंने कहा कि शराब की बिक्री के चलते देर रात वहां पर महिलाओं को भी आना-जाना भी लगा रहता है. जिसके कारण कॉलोनीवासियों को परेशानियों का समना करना पड़ता है. पुलिस को दी शिकायत में कॉलोनीवासियों ने बताया कि नाबालिग बच्चों से भी शराब का कारोबार करवाया जाता है.
ये भी पढ़ें:कोवैक्सीन का थर्ड फेज ट्रायल: अनिल विज ने पहला टीका खुद पर लगाने की पेशकश की
कॉलोनीवासियों ने कहा कि वे पहले भी कई बार पुलिस में शिकायत दे चुके हैं. लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है. लेकिन आज वे फिर एसपी को शिकायत देने पहुंचे है तथा राजीव कॉलोनी में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने की मांग करते है.