भिवानी: हरियाणा-दिल्ली जल विवाद (Delhi Haryana Water Dispute) तूल पकड़ रहा है. एक तरफ दिल्ली सरकार हरियाणा पर पानी में कटौती का आरोप लगा रही है. तो दूसरी तरफ हरियाणा सरकार दिल्ली को पूरा पानी देने का दावा कर रही है. इसी मुद्दे पर हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने दिल्ली सरकार पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अगर पानी के समान बंटवारे की चिंता है, तो वो पंजाब जाकर हरियाणा के हक की बात क्यों नहीं करते.
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दिल्ली सरकार पर किसी ना किसी बहाने से हरियाणा को बदनाम करने के लिए झूठी राजनीति करने के आरोप लगाए. जेपी दलाल ने कहा कि इस बार मानसून की देरी के चलते हरियाणा में पीने और सिंचाई के पानी की कमी है. बावजूद इसके हरियाणा दिल्ली को बंटवारे अनुसार शुरू में 719 और फिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 330 क्यूसिक अतिरिक्त पानी मिलाकर 1049 क्यूसिक पानी दे रहा है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और नेता हर बार किसी ना किसी मुद्दे पर झूठ बोलकर हरियाणा को बदनाम करते हैं. जिसे हरियाणा के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. जेपी दलाल ने कहा कि दिल्ली सरकार कभी धुएं तो कभी ऑक्सीजन के नाम पर तो अब पानी के नाम पर झूठ बोल रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने महामारी की दूसरी लहर में झूठ बोलकर ज़रूरत से तीन गुणा ऑक्सीजन ले ली, जिसे रखने की जगह तक दिल्ली सरकार के पास नहीं थी.