भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board Exam) के अध्यक्ष वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि नूंह जिले की 10 व 11 अगस्त को होने वाली डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं जिले में हुई हिंसा और धारा-144 लागू होने के कारण स्थगित कर दी गईं थी. अब जिले की परिस्थितियां सामान्य होने के चलते शिक्षा बोर्ड द्वारा ये परीक्षाएं एक और दो सितंबर को करवाने का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें-नूंह में हिंसा के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं स्थागित, बोर्ड अध्यक्ष ने दी जानकारी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि डीएलएड की स्थगित हुई परीक्षाएं अपने निर्धारित समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित करवाई जाएंगी. इस संदर्भ में सार्वजनिक सूचना बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है. इसके अलाववा उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा डीएलएड परीक्षा जुलाई-2023 के छात्र-अध्यापकों की स्थगित हुई बाह्य व आंतरिक प्रायोगिक परीक्षाओं का संचालन 4 से 12 सितंबर तक सुबह 9 बजे से 3 तक करवाने का निर्णय लिया गया है.