भिवानी: भिवानी पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह (Lawrence Bishnoi gang) के सदस्य गैंगस्टर दीपक उर्फ टीनू के मौसी के लड़के को अपने दो साथियों सहित अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है. बता दे कि तीनों आरोपी गन प्वाइंट वाहन चोरी, मोबाइल व रुपये छीनने की वारदात को अंजाम देते थे. भिवानी पुलिस अधीक्षक ने सीआईए स्टाफ को जिला में गिरोह बनाकर अपराध करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दिए हुए हैं. इन निर्देशों के तहत भिवानी पुलिस भी पूरी सतर्कता एवं निगरानी बतर रही है.
इसी कड़ी में सीआईए स्टाफ-1 के एएसआई प्रीतम सिंह बैंक कॉलोनी में गश्त पर थे. इस दौरान उन्हे गुप्त सूचना मिली कि एक सफेद रंग की चोरी की आपाचे बाइक पर तीन युवक सवार हैं, जो गांव कोंट की तरफ से मिनी बाईपास भिवानी की तरफ आएंगे. आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उनके पास अवैध हथियार हैं, सूचना के आधार पर पुसिल ने नाकाबंदी कर एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को रुकवाया और पूछताछ करने पर पता चला कि यह मोटरसाइकिल उन्होंने फरवरी महीने में हनुमान गेट भिवानी से चोरी की थी.