हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: दीपक ने जूनियर वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स में जीता रजत और कांस्य पदक, गांव में जोरदार स्वागत - रजत और कांस्य पदक

हालुवास गांव के रहने वाले दीपक कुमार का स्विट्जरलैंड से लौटने के बाद भव्य स्वागत हुआ. वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स जूनियर चैंपियनशिप में दीपक ने रजत और कांस्य पदक जीतकर गांव का नाम रोशन किया है.

दीपक कुमार ने जूनियर वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स में रजत और कांस्य पदक जीता

By

Published : Aug 7, 2019, 8:39 PM IST

भिवानी: भिवानी जिले के गांव हालुवास के दीपक कुमार ने स्विट्जरलैंड में हुए वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स जूनियर चैंपियनशिप में रजत और कांस्य पदक जीता. ये प्रतियोगिता 1 अगस्त से 4 अगस्त तक आयोजित की गई थी. दीपक कुमार की इस उपलब्धि पर उनके गांव लौटने पर ग्राम वासियों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस मौके पर दीपक ने आगे चलकर ओलम्पिक में भी पदक जीतने का भरोसा दिलाया.

दीपक कुमार ने जूनियर वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स में जीता रजत और कांस्य पदक

यह भी पढ़ें: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया सुषमा स्वराज को याद, कहा- भाई-बहन जैसे थे संबंध

पूर्व चेयरमैन रामकिशन हलवासिया ने बताया कि दीपक ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स जूनियर चैंपियनशिप में पदक जीतकर गांव व प्रदेश का नाम रोशन किया है. उन्हें उम्मीद है कि आगे चलकर दीपक नेशनल और ओलंपिक में भी मेडल जीतकर गांव, प्रदेश का नाम रोशन करेंगे. दीपक ने अपनी जीत का श्रेय माता-पिता कोच व ग्रामीणों को दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details