हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

18 जुलाई को D.Ed के परिणाम होंगे घोषित, बोर्ड की वेबसाइट पर देखें रिजल्ट - bhiwani

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने डीएड प्रवेश वर्ष 2010 से 2015 विशेष अवसर परीक्षा जून-2019 का परीक्षा परिणाम 18 जुलाई को घोषित किया जाएगा.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड

By

Published : Jul 18, 2019, 12:48 AM IST

भिवानीः हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत संचालित डीएड प्रवेश वर्ष 2010 से 2015 विशेष अवसर परीक्षा जून-2019 का परीक्षा परिणाम 18 जुलाई को घोषित किया जाएगा. इसकी जानकारी बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने दी है.

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा का परिणाम छात्र-अध्यापक बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट और मोबाईल एप्लीकेशन पर देख सकेंगे. उन्होंने बताया कि इन छात्र-अध्यापकों की परिणाम शीट्स सम्बन्धित संस्थाओं की लॉगिन आईडी पर भी भेजी जाएगी.

क्लिक कर देखें वीडियो

डॉ. सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में 12सौ 54 छात्र-अध्यापक प्रविष्ठ हुए, जिनमें 4 सौ 22 पुरूष छात्र-अध्यापकों में से 1सौ 44 उत्तीर्ण हुए. वहीं 8सौ 32 महिला छात्र-अध्यापकों में से 2सौ 36 उत्तीर्ण हुए. उन्होंने बताया कि डीएड द्वितीय सैमेस्टर की पास प्रतिशतता 37.31 रही, जिनमें पुरूष छात्र-अध्यापकों की पास प्रतिशतता 47.37 और महिला छात्र-अध्यापकों की पास प्रतिशतता 33.33 रही.

इसी प्रकार डीएड तृतीय सैमेस्टर की पास प्रतिशतता 35.00 रही, जिनमें पुरूष छात्र-अध्यापकों की पास प्रतिशतता 30.00 एवं महिला छात्र-अध्यापकों की पास प्रतिशतता 40.00 रही. वहीं डी.एड. चतुर्थ सैमेस्टर की पास प्रतिशतता 29.73 रही, जिनमें पुरूष छात्र-अध्यापकों की पास प्रतिशतता 33.68 एवं महिला छात्र-अध्यापकों की पास प्रतिशतता 27.75 रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details