भिवानी: जिले में किसानों के लिए खुशखबरी है. किसानों के लिए ये अच्छी खबर कर्ज माफी को लेकर है. भिवानी की प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक से कर्ज लेने वाले किसान एक ऋण माफी योजना का लाभ उठा सकते हैं.
ये लाभ 31 दिसंबर तक जारी रहेगा. सहकारी बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार दी भिवानी जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के जिला में 11 हजार से अधिक ऋणी डिफाल्टर हैं, जिनकी तरफ 275 करोड़ रुपये की राशि बकाया है.