भिवानी: कोरोना से एक 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग पहले से कई तरह की बीमारियों से ग्रसित थे. जिसके चलते उन्हें कोरोना होने के बाद ज्यादा परेशानी हुई और उनकी मौत हो गई. शव को हिसार से लाकर भिवानी में नगर परिषद की टीम के द्वारा उसका अंतिम संस्कार किया गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने मृतक के संपर्क में आए हुए लोगों के कोरोना सैंपल ले गए है.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गांव बापोड़ा निवासी छतरपाल करीब एक महीने पहले अपनी बेटी से मिलने जोधपुर गया हुआ था. वहां जब उनकी तबीयत खराब हुई तो उन्हें 4 दिसंबर को जोधपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां उनकी जांच में सामने आया कि वे शुगर और बीपी से पहले से ही ग्रसित थे इसके अलावा उनके फेफड़ों में भी इन्फेक्शन था.