भिवानी:पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर देश में बीजेपी ने कार्यक्रमों का आयोजन किया.वहीं इस मौके पर भिवानी में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ.विधायक घनश्याम सर्राफ ने अपने कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया.कार्यक्रम के दौरान घनश्याम सर्राफ ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए.इस मौके पर घनश्याम सर्राफ ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन से शिक्षा लेकर चलने का आह्वान किया.
ये भी पढ़ें:पंडित दीन दयाल जयंती पर सीएम ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया नमन
कार्यक्रम के दौरान घनश्याम सर्राफ ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 25 सितम्बर 1916 को मथुरा जिले के नगला चंद्रभान ग्राम में हुआ. पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने 11 फरवरी 1968 को अंतिम सांस ली.
ये भी पढ़ें:सरकारी अस्पताल का कारनामा: बुजुर्ग के दाएं पैर में था फ्रैक्चर, ऑपरेशन कर दिया बाएं पैर का
देश में उनकी सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा. साथ ही घश्याम सर्राफ ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी उनके पद चिन्हों पर चलकर देश को विकसित देशों की सूची में शामिल करने में जुटे हैं. वहीं प्रदेश में सीएम मनोहर लाल ने विकास कार्यों को गति दी है.