भिवानी:जिले के कस्बा बवानीखेड़ा के खेतों में आज सुबह एक 38 वर्षीय व्यक्ति का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका (suicide in bhiwani) मिला. शव की पहचान बवानीखेड़ा के वार्ड नंबर 10 निवासी मुकेश उर्फ मुनेश के रूप में हुई. सूचना मिलने पर बवानीखेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंच एफएसएल टीम को बुलवाया व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिवानी के सामान्य अस्पताल में भिजवाया. परिजनों के बयान पर पुलिस ने खेत मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मुनेश बवानीखेड़ा के ही वार्ड 10 निवासी नरेंद्र के खेत में गया था. वह पिछले पांच सालों से नरेंद्र का खेत हिस्से पर लेकर खेती करता था. वह रविवार दोपहर को खेत मालिक नरेंद्र से हिसाब करने की बात कहकर गया था और वह रात को भी घर नहीं आया था. आज सुबह उनको सूचना मिली कि उसका शव नरेंद्र के खेत में अमरूद के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटक रहा है. जब उन्होंने अन्य परिजनों व मौजिज व्यक्तियों के साथ खेत में जाकर देखा तो उसका शव पेड़ पर लटक रहा था.