भिवानी: गांव खरकड़ी सोहान में संदिग्ध परिस्थितियों में जोहड़ में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना तोशाम पुलिस को दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी. मृतक के भाई खरकड़ी राजेश ने बताया कि उसका भाई गांव में मछली पालन के लिए गगनखेड़ी निवासी अमन द्वारा ठेके पर लिए गए जोहड़ पर चौकीदारी का काम करता था.
उन्होंने बताया कि वो जोहड़ के पास ही मकान बनाकर रह रहा था. वो रात के आठ बजे तक अपने भाई चांदवीर के पास था. इसके बाद रात साढे बारह बजे उसके भाई की पत्नी का फोन आया कि कुत्ते भौंकने की आवाज आने पर उसका भाई जोहड़ की तरफ गया था और वो अब तक वापिस नहीं लौटा है.
इसके बाद वो अपने भाई के मकान पर गया और परिजनों के साथ अपने भाई को काफी तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. सुबह ग्रामीणों के साथ उन्होंने अपने भाई को जोहड़ में तलाशना शुरू किया तो उसके भाई की पानी में डूबी हुई लाश मिली.