हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना को रोकने के लिए भिवानी प्रशासन ने कसी कमर, चलाया जागरूकता अभियान - भिवानी कोरोना जागरूकता अभियान

भिवानी में कोरोना वायरस के कहर को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने जागरूकता अभियान चलाया है. इस अभियान में लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक किया जाएगा.

DC run corona awareness campaign in bhiwani
DC run corona awareness campaign in bhiwani

By

Published : Jun 16, 2020, 3:58 PM IST

भिवानी: जिले में कोरोना के बढ़ते कहर को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने जागरूकता अभियान चलाया है. उपायुक्त अजय कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव के लिए लोगों में जागरूकता जरूरी है. इस जागरूकता अभियान में लोगों को घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया जा रहा है.

भिवानी में प्रशासन ने चलाया कोरोना जागरूकता अभियान, देखें वीडियो

उपायुक्त ने मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर से जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में हरियाणा राज्य रेडक्रॉस चंडीगढ के सहयोग से कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि रेडक्रॉस सोसायटी एवं स्कॉउट की 11 युवाओं की टीम जिले के सभी उपमण्डल एवं खंडों में जाकर ऑडियो-विजुएल और नुक्कड सभाएं कर लोगों को कोरोना के रोकथाम के लिए जागरूक करेगी.

जागरूकता रथ पहले चरण में जिला के 200 से अधिक गांव को कवर करेंगी. उन्होंने बताया कि भिवानी शहर के साथ जाटू लोहारी, मंढाणा, बवानी खेड़ा, गुजरानी, मिताथल, बामला, खरक कलां, कितलाना, धीराना, लेघां, देवराला, कैरू, सिवानी, बड़वा, लोहारू, जूई सहित सैंकडों गांव में आमजन को जागरूक किया जाएगा और कोरोना से बचने एवं सुरक्षित रहने के उपाय भी बताए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-सिरसा: एबीवीपी छात्रसंघ के सदस्यों ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

उपायुक्त ने बताया जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए पंपलेट के माध्यम से निर्देशों की जानकारी भी जाएगी. कोरोना रोकथाम की जानकारी के लिए प्रचार प्रसार सामग्री भी वितरित की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव के लिए लोगों में जागरूकता जरूरी है. इसी उद्देश्य से ये रथ रवाना किया गया है.

बता दें कि, भिवानी में कोरोना के कुल 132 मामले सामने आ चुके हैं. मंगलवार को भी भिवानी में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने ये अभियान चलाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details