हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अमृत योजना: भिवानी में पीने के पानी और सीवरेज समस्या जल्द होगी दूर

भिवानी शहर में उपायुक्त ने अमृत योजना का निरीक्षण किया. इस योजना के तहत उपायुक्त अजय कुमार ने पीने के पानी और सीवरेज की समस्या को दूर करने के आदेश दिए.

DC inspected Amrit scheme in Bhiwani
DC inspected Amrit scheme in Bhiwani

By

Published : Aug 2, 2020, 1:08 PM IST

भिवानी: शहर के लोगों की पीने की पानी की समस्या अब जल्द दूर होने वाली है. भिवानी में अमृत योजना के तहत पीने के पानी और सीवरेज समस्या को मजबूत करने के लिए जिला उपायुक्त ने शहर का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी भी मौजूद रहे.

बता दें कि भिवानी शहर में पीने का पानी की समस्या को खत्म करने और सीवरेज की व्यवस्था ठीक करने के लिए उपायुक्त अजय कुमार ने कई तरह के दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी साथ लिया और शहर के लोगो को पानी की समस्या से निजात दिलवाने के लिए कहा.

भिवानी में पीने के पानी और सीवरेज समस्या जल्द होगी दूर, देखें वीडियो

इस मौके पर उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग के टैंकों का निरीक्षण किया और अधिकरियों को निर्देश दिए कि वे लोगों का पानी की समस्या न आने दे. डीसी अजय कुमार ने शहर में बरसाती पानी न भरे इसके लिए भी अधिकरियो को निर्देश दिए. उन्होंने जलभराव वाले क्षेत्र का दौरा भी किया और विभाग को इस समस्या से भी निजात दिलाने के लिए कहा.

डीसी अजय कुमार ने बताया शहर की समस्याओं को देखने के लिए वे अधिकरियो के साथ निकले है. उन्होंने बताया कि इस शहर के लोगों की समस्या को अमृत योजना के तहत समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके तहत लोगों को पीने के पानी की समस्या नहीं होने दी जाएगी और सीवर व्यवस्था को भी मजबूत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद से गुरुग्राम मेट्रो के लिए करना होगा अभी और इंतजार, डीपीआर में किया जाएगा बदलाव

गौरतलब है कि प्रदेश में शहरवासियों को बेहतर सीवरेज और पेयजल सुविधा मुहैया करवाने के लिए सरकार ने अमृत योजना को शुरू किया है. इस योजना के तहत भिवानी के लिए 63 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. भिवानी में इस योजना के तहत पेयजल सप्लाई और सीवरेज पर 63 करोड़ रुपये खर्च किए जाने है. इसमें पीने के पानी की और सीवरेज की कई किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जानी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details