भिवानी: शहर के लोगों की पीने की पानी की समस्या अब जल्द दूर होने वाली है. भिवानी में अमृत योजना के तहत पीने के पानी और सीवरेज समस्या को मजबूत करने के लिए जिला उपायुक्त ने शहर का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी भी मौजूद रहे.
बता दें कि भिवानी शहर में पीने का पानी की समस्या को खत्म करने और सीवरेज की व्यवस्था ठीक करने के लिए उपायुक्त अजय कुमार ने कई तरह के दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी साथ लिया और शहर के लोगो को पानी की समस्या से निजात दिलवाने के लिए कहा.
इस मौके पर उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग के टैंकों का निरीक्षण किया और अधिकरियों को निर्देश दिए कि वे लोगों का पानी की समस्या न आने दे. डीसी अजय कुमार ने शहर में बरसाती पानी न भरे इसके लिए भी अधिकरियो को निर्देश दिए. उन्होंने जलभराव वाले क्षेत्र का दौरा भी किया और विभाग को इस समस्या से भी निजात दिलाने के लिए कहा.