हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: भीम स्टेडियम में होने वाली खेल प्रतियोगिता की तैयारियों का उपायुक्त ने लिया जायजा - हरियाणा न्यूज भिवानी खेल प्रतियोगिता

हरियाणा दिवस के अवसर पर भिवानी के भीम खेल परिसर में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. इन कार्यक्रमों में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे.

Dc bhiwani chake preparations for the sports competition to be held at Bhim Stadium
भीम स्टेडियम में होने वाले खेल प्रतियोगिता की तैयारियों का उपायुक्त ने लिया जायजा

By

Published : Oct 31, 2020, 4:08 PM IST

भिवानी:हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में एक नवंबर को स्थानीय भीम खेल परिसर में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने शनिवार को भीम खेल परिसर में खेल प्रतियोगिताओं की तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को सभी तैयारी सही ढंग से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए.

उपायुक्त ने नगर परिषद अधिकारियों को सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने, जनस्वास्थ्य विभाग को समुचित पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. इसी प्रकार से उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के निर्देश दिए हैं कि वे समारोह स्थल पर एंबुलेंस का प्रबंध करें.

भीम स्टेडियम में होने वाले खेल प्रतियोगिता की तैयारियों का उपायुक्त ने लिया जायजा

उपायुक्त के निर्देशानुसार खेल स्टेडियम को रंग-बिरंगे झंडे आदि से सजाया जाएगा. इस दौरान उपायुक्त ने जिला खेल अधिकारी से भीम खेल परिसर में खेल सुविधाओं व मैदान आदि के बारे में जानकारी ली.

बता दें कि, हरियाणा दिवस के अवसर एक नवंबर को भीम खेल परिसर में विभिनन खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. सुबह दस बजे खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला मुख्य अतिथि होंगे. इस दौरान बिजली मंत्री खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाएंगे. इसी दिन समापन पर भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह मुख्य अतिथि होंगे और विजेता खिलाड़ियों को पारितोषिक वितरित करेंगे.

ये भी पढ़ें:कृषि कानूनों के खिलाफ पंचकूला कांग्रेस ने मनाया 'किसान अधिकार दिवस'

ABOUT THE AUTHOR

...view details