भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से अस्थाई संबद्धता एवं अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय शैक्षिक सत्र 2020-21 की कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्र 16 दिसंबर से बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह और सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं छात्रों के लिए एनरोलमेंट आवेदन ऑनलाइन भरने के लिए तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं. सभी विद्यालय 16 दिसंबर से एक जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं व छात्रों के विवरणों में शुद्धि दो जनवरी से आठ जनवरी तक कर सकते हैं.