भिवानी:कोविड-19 महामारी के चलते यूनिवर्सिटी की बाधित हो रही परीक्षाएं लेने के लिए डायरेक्टरेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 30 सितंबर तक प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटीज को परीक्षाएं लेकर रिजल्ट घोषित करने के आदेश दिए हैं. इसी आदेश के तहत भिवानी की चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी में एक सितंबर से स्नातक स्तर की फाइनल ईयर की परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाएगा. ये परीक्षाएं 17 सितंबर तक चलेंगी.
इन परीक्षाओं में लगभग 15 हजार छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे. इन परीक्षाओं के आयोजन के लिए भिवानी और दादरी जिला के चौ. बसीलाल यूनिवर्सिटी के तहत आने वाले 42 कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के लिए 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. उच्चतर शिक्ष विभाग के आदेशों पर आयोजित की जा रही, इन परीक्षाओं के आयोजन में चौ. बंसीलाल यूनिवर्सिटी विशेष तरह के एहतियात बरत रही हैं. जिससे की छात्रों में कोरोना संक्रमण को फैलने से बचाया जा सके.