हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जानकारी: आरोही मॉडल विद्यालयों में भर्ती की अंतिम तारीख में हुआ बदलाव, पढ़िए पूरी खबर - date extension

अगर आप हरियाणा के आरोही मॉडल विद्यालयों में शैक्षिक और शैक्षिक पदों की भर्ती के लिए आवेदन देना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए जानना बहुत जरूरी है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख में अब बदलाव कर दिया है. पढ़िए अब कब और कैसे होगा आवेदन.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड

By

Published : Jul 27, 2019, 6:02 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आरोही मॉडल विद्यालयों में शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक पदों की भर्ती की परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन-पत्र और शुल्क की तिथि 28 जुलाई से बढ़ाकर पांच अगस्त तक बढ़ा दी गई है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि इस प्रकार से ऑनलाईन विवरणों में सुधार की तिथियों में संशोधन कर दिया गया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

चेयरमैन ने बताया कि अब आवेदक 6 अगस्त से 7 अगस्त तक अपने विवरण जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, पहचान प्रमाण संख्या, फोटो, हस्ताक्षर और विषय के चयन में शुद्धि कर सकते हैं.

उन्होंने बताया कि महिला और पुरूष सभी परीक्षार्थियों द्वारा बाएं हाथ के अंगूठे का निशान लगाया जाना है. पद, जाति वर्ग और शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण विकल्प में कोई सुधार की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने बताया कि फैक्स, ई-मेल, पत्र और अन्य माध्यम से मिले प्रार्थना पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा. अगर कोई परीक्षार्थी एक पद के लिए एक से अधिक विषय के लिए आवेदन करता है, तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details