भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सेकेंडरी परीक्षा के परिणाम घोषित करने वाली थी, लेकिन कुछ कारणों की वजह से रिजल्ट रोक दिया था. बताया जा रहा है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड बिना विज्ञान की परीक्षा के ही परिणाम घोषित करने जा रहा था, जिसके लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से तैयारियां भी पूरी कर ली गई थी.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि कक्षा 10वीं के विज्ञान के पेपर की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. कक्षा 10वीं के विद्यार्थी जो विज्ञान की पढाई आगे करना चाहते हैं वे इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि वे परीक्षार्थी जो ग्यारहवीं में विज्ञान विषय में दाखिला लेंगे. ऐसे परीक्षार्थियों से सहमति लेने हेतु 12 जून से 15 जून तक मौका दिया गया था, जिसे बढ़ाकर अब 17 जून कर दिया गया है.
ये भी पढे़ं:- इन कोरोना वॉरियर्स को नहीं मिली सरकार और प्रशासन की मदद, प्रदर्शन की दी चेतावनी
उन्होंने आगे बताया कि परीक्षार्थी जो विज्ञान विषय की परीक्षा देने की सहमति देना चाहते हैं, वे बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर निर्धारित तिथि तक सहमति दर्ज करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि जो परीक्षार्थी विज्ञान विषय की परीक्षा देने अथवा न देने की सहमति की सूचना निर्धारित तिथि तक नहीं भेजेगें, उनकी रिपोर्ट शून्य समझी जाएगी.