भिवानी:सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण पर दिए गए फैसले के खिलाफ समस्त दलित समाज ने विरोध प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन आरक्षण के मौलिक अधिकार को समाप्त करने के विरोध में हुआ था.
आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दलित समाज
प्रदर्शनकारी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द ही उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया तो आगामी 3 मार्च को भिवानी बंद का आयोजन किया जाएगा.
भिवानी में दलित समाज का विरोध-प्रदर्शन, देखें वीडियो राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
आपको बता दें कि रविवार को शहर की अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी से जुड़े लोगों ने स्थानीय नेहरू पार्क में हजारों की संख्या में इकठ्ठा होकर विरोध प्रर्दशन किया. वहीं उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र सौंपा था. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अम्बेडकर सेना के अध्यक्ष दलबीर उमरा ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर आरक्षण को खत्म करने का आरोप लगाया.
ये भी जाने-हरियाणा के इस गांव की लड़कियों ने भेजी थी 'ट्रंप भैया' को राखी, जानिए मरोड़ा गांव का ट्रंप कनेक्शन
बीजेपी सरकार पर लगाया आरक्षण खत्म करने का आरोप
दलबीर उमरा ने बताया कि जिस तरह से पिछलों दिनों एक सोची समझी राजनीति के तहत एसी-एसटी एक्ट को समाप्त करने की ओच्छी मानसिकता को दर्शाया गया था, वहीं एक बार फिर से दलित, ओबीसी समाज को कमजोर करने के लिए भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. आम्बेडकर द्वारा दिए गए आरक्षण को समाप्त करने की पहल बीजेपी सरकार कर रही है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.