हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी किसान महापंचायत: दलाल खाप ने कृषि मंत्री का किया बहिष्कार - भिवानी किसान महापंचायत

किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों पर कृषि मंत्री जेपी दलाल के बयान पर दलाल खाप नाराज है. दलाल खाप के प्रतिनिधि ने कहा कि अब दलाल खाप का उनसे कोई संबंध नहीं है.

dalal Khap boycott jp dalal in bhiwani kisan mahapanchayat
दलाल खाप ने कृषि मंत्री का किया बहिष्कार

By

Published : Feb 24, 2021, 12:02 PM IST

भिवानी:भिवानी में आयोजित किसान महापंचायत के दौरान दलाल खाप के प्रतिनिधि कृष्ण दलाल भी पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल के सामाजिक बहिष्कार की बात कही और अपने विचार कृषि मंत्री के बारे में ईटीवी भारत से साझा की.

दलाल खाप के प्रतिनिधि कृष्ण दलाल ने कहा कि एक समय में कांग्रेसी नेता कुलदीप शर्मा ने कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल के खिलाफ गलत बयान दिया था. जिसके विरोध में पूरी दलाल खाप खड़ी हो गई थी और कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल का पक्ष लिया था, लेकिन किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के बारे में जिस प्रकार की अभद्र टिप्पणी कृषि मंत्री ने की है. उसके बाद कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल से उनकी खाप का कोई संबंध नहीं है.

दलाल खाप ने कृषि मंत्री का किया बहिष्कार

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद में किया गया किसान महापंचायत का आयोजन, भारी संख्या में पहुंचे किसान

दलाल खाप के प्रतिनिधि ने कहा कि अब कृषि मंत्री का खाप से कोई संबंध नहीं है. भविष्य में भी कृषि मंत्री का सामाजिक बहिष्कार जारी रहेगा. कृषि मंत्री ने किसानों के खिलाफ गलत बयानबाजी करके अपने आपको खाप द्वारा हुक्का पानी बंद करने के फैसले के लिए मजबूर किया है.

ये भी पढ़ें:सिरसा में महापंचायत का आयोजन, हजारों किसानों ने लिया हिस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details