हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यात्रियों को ना हो परेशानी इसलिए दैनिक रेल यात्री संघ भिवानी ने रेवले विभाग से की ये अपील - रेल किराये में कटौती की मांग भिवानी

कोरोना महामारी के बाद सरकार ने ट्रेनों का संचालन धीरे-धीरे शुरू किया था. लेकिन किराया बढ़ने की वजह से ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में भारी कमी देखी गई थी. इसी को देखते हुए जिला रेलवे अधिकारियों ने सरकार से महामारी के बाद स्थिति सामान्य होने पर ट्रेनों का संचालन पहले की तरह जारी रखने की मांग की है.

Dainik Rail Yatri Sangh Bhiwani
Dainik Rail Yatri Sangh Bhiwani

By

Published : May 22, 2021, 1:32 PM IST

भिवानी: करोना महामारी के कारण रेलवे विभाग ने कई ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी है. वहीं कुछ ट्रेनों को साप्ताहिक कर दिया है. जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों की समस्या को देखते हुए दैनिक रेल यात्री संघ ने केंद्र सरकार और रेलवे विभाग से ट्रेनों का संचालन पहले की तरह किए जाने की मांग की है, ताकि आम नागरिकों को होने वाली परेशानी को कम किया जा सके.

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बाद सरकार ने ट्रेनों का संचालन धीरे-धीरे शुरू किया था, लेकिन किराया बढ़ा दिया गया था, इससे ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में भारी कमी देखी गई थी. इसी को देखते हुए दैनिक रेल यात्री संघ के प्रधान महावीर डालमिया ने सरकार से मांग की है कि करोना महामारी के बाद स्थिति सामान्य होने पर ट्रेनों का संचालन भी पहले की तरह किया जाए.

दैनिक रेल यात्री संघ भिवानी ने ट्रेनों को फिर से बहाल करने की मांग,

उन्होंने सरकार से मांग की है कि ट्रेनों का किराया ना बढ़ाया जाए. पैसेंजर ट्रेनों का किराया भी कम किया जाए, जिससे आम नागरिकों को होने वाली परेशानी व आर्थिक नुकसान ना उठाना पड़े. महावीर डालमिया ने कहा कि कोरोना काल के बाद रेलवे विभाग ने यात्रियों को हो रही है असुविधा को देखते हुए ट्रेनों का संचालन तो किया था, लेकिन पैसेंजर ट्रेनो का किराया एक्सप्रेस ट्रेनों के बराबर वसूला जा रहा था.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ पीजीआई निदेशक का दावा: अगले तीन से चार महीने में कोरोना महामारी पर पा लेंगे काबू

इसीलिए उन्होंने मांग की है कि ट्रेनों का संचालन किया जाए और किराया पैसेंजर ट्रेन के किराये में भी वृद्धि ना की जाए. उन्होंने कहा कि पैसेंजर ट्रेन में सफर करने वाले यात्री एक्सप्रेस का किराया वहन नहीं कर पाते, जिसके चलते ट्रेन में यात्रियों की संख्या कम होने लगी थी, इससे रेलवे तथा नागरिकों को दोनों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसलिए यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे विभाग पैसेंटर ट्रेनों के किराये में वृद्धि ना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details