हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: धर्म सेना ने सांसद को सौंपा ज्ञापन, फाइनल ईयर के एग्जाम रद्द करने की मांग - भिवानी धर्म सेना ज्ञापन धर्मबीर सिंह

कोरोना काल में फाइनल ईयर की परिक्षाएं कराने के सरकार के फैसले का छात्र लगातार विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में धर्म सेना के कार्यकर्ताओं ने सांसद धर्मबीर सिंह को ज्ञापन सौंपा है.

dahram sena in bhiwani gave memorandum to dharmbir singh against final year exam
धर्म सेना ने सांसद को सौंपा ज्ञापन, फाइनल ईयर के एग्जाम रद्द करने की मांग

By

Published : Aug 27, 2020, 4:44 PM IST

भिवानी: एक तरफ जहां हरियाणा के कई मंत्री और विधायक कोरोना की चपेट में हैं तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना से खौफजदा छात्र लगातार परिक्षाएं रद्द करने की मांग कर रहे हैं. फाइनल ईयर की परिक्षाएं रद्द करने की मांग को लेकर धर्म सेना के कार्यकर्ताओं ने सीबीएलयू के वीसी आरके मित्तल और सांसद धर्मबीर सिंह को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं का नेतृत्व धर्मसेना आईटी सेल भिवानी के जिला प्रभारी प्रदीप काटिया ने किया.

सांसद धर्मबीर सिंह को ज्ञापन सौंपने के बाद प्रदीप काटिया ने कहा कि कोरोना काल में कोई भी मंत्री, विधायक और आमजन सुरक्षित नहीं है. ऐसे में बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ करना लगता है. उन्होंने कहा कि कोई भी यूनिवर्सिटी छात्रों के पेपर नहीं करवा रही है, लेकिन सीबीएलयू छात्रों के पेपर करवाने पर उतारू है.

ये भी पढ़िए:विधानसभा के बाहर NSUI का प्रदर्शन, फाइनल ईयर के एग्जाम रद्द करने की मांग

प्रदीप सिंह ने कोरोना महामारी के कारण छात्रों के फाईनल ईयर के पेपर ना लिए जाने की मांग की. उन्होंने सीबीएलयू को दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो धर्म सेना महाविद्यालय प्रांगण में भूख हड़ताल पर बैठेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details