हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा एक-हरियाणवी एक को लेकर साईकिल यात्रा पहुंची भिवानी, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह दिल्ली में किया था सम्मानित - cycle yatra

समाज के आपसी तानेबाने और सामाजिक सद्भाव का संदेश देने के लिये आयोजित की गई साईकिल यात्रा का शुक्रवार को समापन हो गया. दिल्ली में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह ने सभी युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया.

साइकिल यात्रा पहुंची भिवानी

By

Published : Feb 8, 2019, 5:54 PM IST

भिवानीः समाज के आपसी तानेबाने और सामाजिक सद्भाव का संदेश देने के लिये आयोजित की गई साईकिल यात्रा का शुक्रवार को समापन हो गया. दिल्ली में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह ने सभी युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया.


दरअसल, समाज के आपसी तानेबाने और सामाजिक सद्भाव का संदेश देने के उद्देश्य से बीते 1 फरवरी को साईकिल यात्रा का आगाज किया गया था. इस साईकिल यात्रा शुक्रवार को भिवानी में समापन हुआ. युवा शक्ति बदलाव की ओर से सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित सात दिवसीय यात्रा भिवानी से शुरू होते हुए हांसी, नारनौंद, जींद, रोहतक, नांगलोई, इंडिया गेट से वापिस होते हुए 300 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर भिवानी पहुंची. यात्रा में शामिल 111 युवाओं का भिवानी के नागरिकों ने भव्य स्वागत किया.


यात्रा के आयोजक अशोक सिवाच और विरेंद्र ने बताया कि हरियाणा एक - हरियाणवी एक और जाति में हो रहे भेदभाव को मिटाने के लिये इस यात्रा का आयोजन किया गया. साईकिल यात्रा के माध्यम से न केवल सामाजिक सद्भाव बल्कि कन्या भ्रूण और नशाखोरी के खिलाफ भी संदेश दिये गये. यात्रा के दिल्ली पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह ने सभी युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details