भिवानी: भाई-बहन के अटूट स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का त्योहार इस वर्ष 22 अगस्त रविवार को मनाया जाएगा. इस त्योहार पर खरीदारी के लिए बाजार भी पूरी तरह से सज चुके हैं. वहीं बहनें अपने भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए राखी की खरीददारी भी जमकर कर रही हैं. जिसके चलते बाजारों में इन दिनों खासी रौनक दिखाई दे रही है. वहीं कोरोना काल के बाद अब एक बार फिर से बाजार में खासी रौनक देखने को मिल रही है.
शहर में जगह-जगह राखी की स्टॉलें देखी जा सकती हैं, तो वहीं मिठाइयों की दुकान भी पूरी तरह से सज चुकी हैं. इसके साथ ही युवती व महिलाएं हाथों में मेहंदी लगवाती भी देखी जा सकती हैं. बाजार में खरीददारी करने आई सोनिया नामक युवती ने बताया कि रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाइयों की कलाईयों पर राखी बांधती हैं. जिस पर भाई उनकी हर समय मदद करने का भरोसा व विश्वास दिलाते हैं. भारतीय संस्कृति में भाई बहन एक दूसरे की मदद व प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं. इस साल भी बाजार में राखी खरीदने के लिए बड़ी संख्या में बहनें आ रही हैं.